एनईपी-2020 की तीसरी वर्षगांठ पर बच्चों से मिले पीएम मोदी, अखिल भारतीय शिक्षा समागम का किया उद्घाटन
Jul 29, 2023
एनईपी-2020 की तीसरी वर्षगांठ पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) प्रगति मैदान के भारत मंडपम में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल के बच्चों से मुलाकात की और उन्होंने नन्हें-नन्हें बच्चों के साथ कुछ वक्त भी बिताया। पीएम मोदी शिक्षा और कौशल पाठ्यक्रम की 12 भारतीय भाषाओं में अनुवाद की गई किताबों का विमोचन भी किया। इसके साथ प्रधानमंत्री मोदी ‘पीएमश्री योजना’ के तहत धनराशि की पहली किस्त जारी की। उल्लेखनीय है कि एम मोदी के नजरिये से प्रेरित होकर, युवाओं को तैयार करने और उन्हें अमृत काल में देश का नेतृत्व करने के लिए तैयार करने के उद्देश्य से एनईपी-2020 को लॉन्च किया गया। इसका उद्देश्य उन्हें बुनियादी मानवीय मूल्यों पर आधारित रखते हुए भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करना है।