गुजरात: नवसारी महानगरपालिका का बड़ा कदम, ₹112 करोड़ का जलापूर्ति और ड्रेनेज प्रोजेक्ट जारी

Jan 02, 2026

गुजरात के नवसारी शहर में तेज़ी से बढ़ती आबादी के साथ पानी और ड्रेनेज की ज़रूरत भी लगातार बढ़ रही है। शहर के आउटर इलाकों में लंबे समय से जलभराव और पानी की आपूर्ति से जुड़ी समस्याएं लोगों के लिए परेशानी बनी हुई थीं। इन्हीं समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए नवसारी महानगरपालिका ने एक बड़ा कदम उठाया है। करीब 112 करोड़ रुपए की लागत से शहर के बाहरी क्षेत्रों में नई जलापूर्ति व्यवस्था और ड्रेनेज नेटवर्क तैयार किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत पुराने और जर्जर पाइपलाइन सिस्टम को हटाकर आधुनिक तकनीक से लैस नया ड्रेनेज और जल वितरण नेटवर्क बिछाया जा रहा है,ताकि बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या से राहत मिल सके। यह काम अलग-अलग चरणों में किया जा रहा है, जिसमें आउटर एरिया के कई हिस्से शामिल हैं। यह परियोजना तय समयसीमा और योजना के अनुसार लागू की जा रही है, जिससे जल्द ही लोगों को राहत मिलेगी। नवसारी में चल रहा यह विकास कार्य ना सिर्फ बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाएगा, बल्कि शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और आधुनिक बनाने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा।