हरिद्वार में 145 MLD सीवेज ट्रीटमेंट से गंगा हो रही निर्मल
Jul 07, 2025
हरिद्वार, जहां से चारधाम यात्रा की शुरुआत होती है और लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते हैं, अब सीवेज प्रबंधन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर चुका है। नमामि गंगे मिशन के अंतर्गत यहाँ दो अत्याधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट—जगजीतपुर में 68 एमएलडी और सराय क्षेत्र में 14 एमएलडी—स्थापित किए गए हैं, जो कुल 82 एमएलडी क्षमता के साथ कार्यरत हैं। इसके साथ ही हरिद्वार की कुल सीवेज उपचार क्षमता अब 145 एमएलडी हो चुकी है, जो अधिकतम दक्षता पर काम कर रही है। जगजीतपुर स्थित एसटीपी उत्तराखंड का सबसे बड़ा और देश का पहला हाइब्रिड एन्युइटी मॉडल आधारित प्लांट है, जिसमें 50 प्रतिशत महिला स्टाफ कार्यरत है। सराय एसटीपी भी आधुनिक तकनीक से लैस है और उपचारित जल का उपयोग खेती में किया जा रहा है। ये प्रयास गंगा को स्वच्छ बनाए रखने में अहम भूमिका निभा रहे हैं और हरिद्वार की सांस्कृतिक व पर्यावरणीय गरिमा को सुरक्षित रख रहे हैं।