गुजरात की वनरक्षा रंग लाई, एशियाई शेरों की संख्या 891 तक पहुँची

May 21, 2025

गुजरात के गिर जंगलों में एशियाई शेरों की संख्या बढ़कर 891 हो गई है, जो जून 2020 में 674 थी। चार साल में 217 शेरों की वृद्धि दर्ज की गई है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 21 मई को यह जानकारी दी। 10–13 मई के दौरान हुई इस गिनती में 3,000 से अधिक वनकर्मी, स्वयंसेवक और स्थानीय लोग शामिल हुए। यह गिनती 35,000 वर्ग किमी क्षेत्र में हुई, जिसमें 11 जिलों के 58 तालुका शामिल थे। कैमरा ट्रैप, हाई-रिज़ॉल्यूशन कैमरे और रेडियो कॉलर जैसी आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘प्रोजेक्ट लायन’ की सफलता की सराहना की। यह जनगणना गुजरात की पर्यावरण संरक्षण नीति और दशकों की मेहनत का प्रतीक है।