केन्द्र और राज्य सरकार 8 करोड़ जनता के विकास के लिए प्रतिबद्धः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Nov 26, 2025
पाली राजस्थान 26 नवम्बर, 2025, (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पाली जिले की बाली विधानसभा के 110 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर चामुंडेरी राणावतान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार 8 करोड़ जनता के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, और हर योजना का लाभ लाभार्थी तक सीधे पहुंच रहा है। सरकार राज्य की 200 विधानसभा क्षेत्रों के विकास के लिए निरंतर काम कर रही है। राज्य सरकार सभी विकास कार्यों को पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि स्कूल के लोकार्पण से बालिकाओं को अपने घर के नजदीक शिक्षा सुलभ होगी और आधी आबादी के सशक्तीकरण का माध्यम बनेगा। साथ ही, नाडोल से सादड़ी एमडीआर रोड लोगों के लिए आवागमन को सुगम बनाएगी। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि सभी मिलकर राजस्थान को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं और विकसित राजस्थान, विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।