नए आपराधिक कानूनों से न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास हो रहा मजबूतः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Aug 08, 2025

जयपुर (राजस्थान) , 08 अगस्त 2025, (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन के संबंध में उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि नए आपराधिक कानूनों से न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास मजबूत हो रहा है। लिहाज़ा नए कानूनों के क्रियान्वयन में राजस्थान मॉडल बने। मुख्यमंत्री ने कहा कि नवीन आपराधिक कानूनों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गवाह के साक्ष्य लेने के प्रावधान किए गए हैं। इसके लिए कोर्ट रूम] कारागार] अस्पताल] एफएसएल एवं सरकारी कार्यालयों में प्राथमिकता के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम स्थापित किए जाएं। साथ ही उन वीसी रूम्स में पर्याप्त सुविधाओं का विकास किया जाए जिससे कि गवाह को सुरक्षा का अहसास हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिक केन्द्रित प्रावधानों को लागू करते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में महिलाओं के लिए राजकॉप नागरिक मोबाइल एप्लिकेशन पर तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए ‘नीड हैल्प’ सुविधा उपलब्ध करवायी जा रही है। साथ ही प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए राजकॉप ऐप पर एसओएस अलर्ट एवं जांच की प्रगति की भी जानकारी उपलब्ध करवायी जा रही है।