दिल्ली पुलिस ने किया वाहनचोरों के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़

Jul 20, 2023

दिल्ली पुलिस ने वाहनचोरों के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो autolifter सफरुद्दीन और सिकंदर सहित एक रिसीवर को गिरफ्तार किया हैं। सफरुद्दीन एक लाख का वांछित बदमाश है और इस पर आपराधिक मामलें पहले से दर्ज हैं। पकड़े गए दोनो वाहनचोरों ने पिछले तीन महीनों में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से 40 से अधिक कारें चुराई थीं। वाहनचोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए ये पहले स्कूटी से रेकी करते थे और इसके बाद विभिन्न औजारों की मदद से वाहन चुराते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 15 कार भी बरामद कर लिए है।