अधिकारी लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर करें निराकरणः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Nov 05, 2025
जयपुर] राजस्थान 05 नवम्बर, 2025, (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर नियमित जनसुनवाई की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कृषि] गृह] राजस्व] सिंचाई] परिवहन] पशुपालन] जयपुर विकास प्राधिकरण] नगर निगम] शिक्षा] चिकित्सा] पेयजल] मनरेगा] ऊर्जा सहित विभिन्न विभागों की आमजन से जुड़ी समस्याओं को सुना और उनका मौके पर ही निराकरण किया। उन्होंने जनसुनवाई में आई महिलाओं] बुजुर्गों और दिव्यांगजनों की समस्याओं को सबसे पहले सुना। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अंत्योदय के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है] और अधिकारी लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसुनवाई में परिवादी अपनी समस्या के समाधान के लिए प्रशासन से बड़ी उम्मीद रखते हैं। ऐसे में अधिकारी पारदर्शिता और जवाबदेही से काम करते हुए लोगों को राहत दें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो नियमित रूप से स्थानीय स्तर पर जनसुनवाई करें] जिससे आमजन से जुड़ी प्रत्येक समस्या का निराकरण किया जा सके।