राज्य सरकार ‘विरासत के साथ विकास’ के लिए प्रतिबद्धः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Dec 25, 2025

सीकर, राजस्थान 25 दिसंबर, 2025, (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्य सरकार के 2 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, सीकर के रामगढ़ शेखावाटी में आयोजित, विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवम शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सीकर और झुंझुनूं जिलों को 539 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पर्यटन का विस्तार होगा, और राज्य सरकार ‘विरासत के साथ विकास’ के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शेखावाटी की हवेलियां राज्य की अनमोल धरोहर हैं और इनके संरक्षण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। झुंझुनूं, सीकर और चूरू की 662 ऐतिहासिक हवेलियों को संरक्षण और पुनरुद्धार के लिए चिन्हित किया गया है, जिन्हें पर्यटन हब के रूप में विकसित कर स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। इनके संरक्षण और विकास के लिए कानून भी लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माण का केंद्र बनाने के लिए राज्य सरकार ने फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति-2025 जारी की है। इस नीति के माध्यम से प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों के विस्तार के साथ ही, स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।