अवैध खनन में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को नहीं जाएगा बख्शाः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Dec 10, 2025
जयपुर] राजस्थान 10 दिसंबर, 2025, (एएनआई):मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में खान और पेट्रोलियम विभाग की समीक्षा बैठक बुलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान को खनन में अग्रणी बनाना सरकार की प्राथमिकता है] और अवैध खनन में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में असीम खनिज संपदा की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए नए खनिज ब्लॉक्स की पहचान की जाए। साथ ही] अत्याधुनिक नवाचार और एआई का उपयोग करते हुए नए खनिज ब्लॉक्स की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि खनिज संपन्न राज्यों में खान क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों और राजस्व वृद्धि के लिए किए जा रहे कार्यों का अध्ययन किया जाए जिससे राजस्व में वृद्धि की जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि खनन क्षेत्र में बड़ी संख्या में कुशल और अकुशल श्रमिकों को रोजगार प्राप्त हो रहा है। राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि रोजगार को बढ़ावा देते हुए प्रदेश में वैध खनन को बढ़ावा दिया जाए] और अवैध खनन पर अंकुश लगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध खनन निर्धारण के लिए क्षेत्र में ड्रोन सर्वे को बढ़ाया जाए। साथ ही] खनन पट्टा क्षेत्रों और अवैध खनन स्थलों की जियो फैन्सिग को और भी प्रभावी बनाया जाए।