अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में राज्य सरकार आमजन को पहुंचा रही हरसंभव मददः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Sep 09, 2025

जयपुर] राजस्थान 09 सितंबर, 2025, (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई। इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री एवं जिला प्रभारी सचिवो को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जन सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है] और अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में राज्य सरकार आमजन को हरसंभव मदद पहुंचा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी संवेदनशीलता के साथ जान-माल के नुकसान पर तत्परता के साथ सहायता उपलब्ध कराएं। चिकित्सा सेवाएं] खाद्य सामग्री की उपलब्धता सहित आवश्यक सेवाओं को निर्बाध एवं नियमित रखने और पुनर्वास के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। उन्होंने निचले इलाकों और जल भराव वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभारी मंत्री व सचिव जिला कलेक्टर्स के साथ निरंतर संपर्क स्थापित कर बांधों की नियमित मॉनिटरिंग करें] और समय पर गेट खुलवाकर पानी की निकासी सुनिश्चित की जाए।