राजस्थान के कोटा को मिली चम्बल रिवरफ्रंट की सौगात

Sep 13, 2023

कोटा (राजस्थान) , अगस्त 23 (ANI): कोटा को चम्बल रिवर फ्रंट की सौगात मिली है। देश के इस पहले हैरिटेज रिवर फ्रंट का लोकार्पण गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डा. सी.पी. जोशी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी अतिथियों के साथ रिवर फ्रंट का अवलोकन किया और वहां की खूबसूरती को लुत्फ उठाया। कोटा बैराज से नयापुरा पुलिया तक तक बने इस रिवर फ्रंट की लम्बाई 2.75 किलोमीटर है। लगभग 1400 करोड रुपए की लागत से तैयार इस प्रोजेक्ट को तैयार करने में करीब 3 वर्ष का समय लगा। चंबल रिवर फ्रंट पर 26 घाट बनाए गए हैं, जिनकी अपनी-अपनी खासियत है. रिवर फ्रंट का मुख्य आकर्षण यहां बनाए गए घाट हैं जो पर्यटकों लुभाने के लिए काफी है। पर्यटन की दृष्टि से चम्बल रिवर फ्रंट मील का पत्थर साबित होगा। इस रिवर फ्रंट के बन जाने से कोटा के लोगों में काफी उत्साह है। इससे लोगों को रोजगार के नए नए अवसर मिलेंगे और कोटा रिवर फ्रंट दुनिया भर में एक नजीर पेश करेगा। राज्य सरकार के प्रयासों की बदौलत राजस्थान निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। इसी की एक शानदार मिसाल है चंबल रिवर फ्रंट।