जन अपेक्षाओं पर खरा उतरना राज्य सरकार का लक्ष्यः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
May 20, 2025
जयपुर (राजस्थान) , 20 मई 2025, (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने लापरवाह व पद का दुरुपयोग करने वाले कार्मिकों पर सख्त एक्शन लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जन अपेक्षाओं पर खरा उतरना राज्य सरकार का लक्ष्य है लिहाज़ा] अधिकारी आमजन के प्रति संवेदनशील रहें। बैठक के दौरान उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रदेशवासियों के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा योजनाओं को तेजी से धरातल पर उतारा जा रहा है। बजट घोषणाओं के सफल और समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक विभाग] अधिकारी व कर्मचारी कार्यों में जुटे हुए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक नियमित जिला स्तरीय जनसुनवाई करें] ताकि आमजन को राजधानी तक न आना पड़े। उन्होंने कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का भी तेजी से निस्तारण किया जाए। उन्होंने साफतौर पर कहा कि जिलों में हर घटनाक्रम और जन समस्याओं की जानकारी जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक को होनी चाहिए।