‘राष्ट्र प्रथम’ को सर्वोपरि रखते हुए युवा विकसित भारत के निर्माण में दें योगदानः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Nov 27, 2025
जयपुर] राजस्थान 27 नवम्बर, 2025, (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित अमर जवान ज्योति से सरदार-150 यूनिटी मार्च के अंतर्गत यमुना प्रवाह यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘राष्ट्र प्रथम’ को सर्वोपरि रखते हुए युवा विकसित भारत के निर्माण में योगदान दें। उन्होंने कहा कि पूरे देश में सरदार पटेल की 150वीं जयंती मनाई जा रही है। इसी के तहत यमुना प्रवाह यात्रा भी संचालित की जा रही है। इस यात्रा के तहत राजस्थान सहित विभिन्न प्रदेशों से युवा जयपुर से कमरसद तक की यात्रा करेंगे। यह यात्रा युवाओं के लिए सरदार पटेल के जीवन, संघर्ष और देशभक्ति को करीब से जानने का अवसर है। साथ ही, युवाओं को सरदार पटेल के आदर्शों और मूल्यों को समझने का प्रत्यक्ष अनुभव भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जीवन हर भारतीय के लिए प्रेरणा है। युवा पीढ़ी उनके जीवन से कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी, सत्यनिष्ठा, दृढ़ संकल्प, एकता और सादगी की सीख ले सकती है।