दोस्त की हत्या कर पुलिस को किया गुमराह, दिल्ली पुलिस ने दबोचा
Aug 06, 2023
New Delhi, August 06 (ANI): दिल्ली पुलिस ने योगेश नाम के युवक की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी शशांक सिंह को गिरफ्तार किया है। मृतक योगेश आरोपी का दोस्त था और ये दोनों अक्सर नौकरी की तलाश के सिलसिले में आपस में मिलते रहते थे। ऐसे ही एक रोज योगेश नौकरी का इंटरव्यू देने के लिए अपने घर से निकला लेकिन वापस नहीं लौटा। लिहाजा योगेश के परिवारवालों ने अंबेडकर नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामलें में तहकीकात में जुटी पुलिस ने टेक्नीकल सर्विलांस और अन्य सबूतों की मदद से गहन छानबीन की और शशांक को न्यू अशोक नगर से धर दबोचा। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर शशांक ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि इसकी योगेश से आपसी संबंध को लेकर नाराजगी चल रही थी। इसी वजह से उसने योगेश की गोली मार हत्या कर दी और शव को द्वारका के सुनसान इलाके में ठिकाने लगा दिया। इस सबके बावजूद पुलिस आरोपी शशांक पुलिस को गुमराह करने के लिए मृतक योगेश के परिवारवालों से 20 लाख रूपये फिरौती की मांग करता रहा। पुलिस ने इसके कब्जे से 14 मोबाइल फोन सहित हत्या में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली है। पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी है।