त्योहारी सीजन के मद्देनजर तैयारियों में जुटी दिल्ली पुलिस

Jul 26, 2023

नई दिल्ली, 26 जुलाई (ANI): दिल्ली पुलिस ने मुहर्रम और ताजिया के दौरान सुरक्षा इंतजामों को लेकर सीलमपुर स्थित उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी कार्यालय में नागरिक अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक बुलाई। इस बैठक में भाईचारा कमिटी व अमन कमिटी के सदस्यों के साथ-साथ, एमसीडी स्टाफ सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।इस दौरान जिला क्षेत्र में मुहर्रम के अवसर पर अमन और शांति बनाए रखने पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ साथ उत्तर पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त Dr. Joy Tirkey टिर्की ने त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ गहन विचार-विमर्श किया। आगामी त्योहार के मद्देनज़र 900 पुलिस जवान और सिविल डिफेंस के 500 वालंटियर्स तैनात किए जाएंगे। इस अवसर पर पुलिस ने ताजिया निकालने के रूट और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की।