फर्जी अधिकारी बन ठगी करने वाले सिंडिकेट का दिल्ली पुलिस ने किया भंडाफोड़
Jun 18, 2023
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने विदेश में बैठकर काॅल सेंटर के जरिए ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में गिरोह के सरगना वत्सल मेहता सहित तीन सहयोगी पार्थ अर्माकर, दीपक अरोड़ा और प्रशांत कुमार शामिल हैं। ये सोशल मीडिया के जरिए अपने शिकार की पहचान करते थे। इसके बाद खुद को लाॅ इंफोर्समेंट अधिकारी बताकर ठगी किया करते थे। इसी तरीके से ये बीस मिलियन डाॅलर से अधिक की ठगी कर चुके हैं।