मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में बदल रही है दिल्ली की तस्वीर

Oct 23, 2025

दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प अब एक मजबूत जन-आंदोलन बन चुका ह और इस आंदोलन कीसफल अगुवाई कर रही हैं मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता। स्वच्छता के लिए दिल्ली सरकार ने 9,000 करोड़ रूपए काप्रावधान किया है, जबकि केंद्र सरकारके ‘स्वच्छ भारत मिशन 2.0’ के तहत अतिरिक्त 3,200 करोड़ रूपए की वित्तीयसहायता भी मिली है। इस सहयोग से सीवेज सुधार, 12 नए वेस्टमैनेजमेंट प्लांट, और 500 स्मार्ट सफाई वाहन दिल्ली में कार्यशील हैं। दिल्ली और केंद्र सरकार के इन साझा प्रयासों से दिल्ली स्वच्छ भी हो रही है, और सेहतमंद भी।