सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर यातायात नियमों का पालन किया जाए सुनिश्चितः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Nov 04, 2025

जयपुर] राजस्थान 04 नवम्बर, 2025, (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर टैªफिक एवं सड़क सुरक्षा को लेकर उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि नशा कर वाहन चलाने वाले का लाइसेंस रद्द हो] और सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने जिला सड़क सुरक्षा समिति की नियमित बैठक नहीं लेने वाले जिला कलक्टर्स से जवाब लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भारी वाहन लाइसेंस नवीनीकरण के समय प्रस्तुत की जाने वाली आंखों की जांच रिपोर्ट गलत पाए जाने पर उसे जारी करने वाले संबंधित डाक्टर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने परिवहन और पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि ओवरस्पीड के बार-बार चालान होने पर वाहन चालक का लाइसेंस निरस्त किया जाए। उन्होंने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत प्रदेश में चिन्हित ब्लैक स्पॉटों को शीघ्र ठीक करवाने और राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर अवैध कट को शीघ्र बंद करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।