प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का तेजी से हो रहा क्रियान्वयनः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Jul 23, 2025
अजमेर (राजस्थान) , 23 जुलाई जून 2025, (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अजमेर के केकड़ी में 1 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का किया लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का तेजी से क्रियान्वयन हो रहा है। सरकार ने केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए एक हजार करोड़ रुपये की जो सौगात दी है उससे इस क्षेत्र के विकास को नई रफ्तार मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सामुदायिक चिकित्सालय] भिनाय की बेड क्षमता बढ़ाना] सरवाड़ में महाविद्यालय] प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय केकड़ी] को बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत] बांदनवाड़ा में 132 केवी जीएसएस के निर्माण के लिए भूमि आवंटन] आयुर्वेद] होम्योपैथी और यूनानी औषधालय को जिला आयुष चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने सहित विभिन्न निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दोनों बजट में राज्य सरकार ने 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए पर्याप्त बजट आवंटित किया है] जिससे विकसित भारत-विकसित राजस्थान 2047 के संकल्प को साकार किया जा सके।