एकता की मिसाल: सरदार पटेल की जयंती पर स्टेचू ऑफ यूनिटी पर तैयारियों का जोश
Oct 23, 2025
देश को एकता के सूत्र में बांधने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती हर साल 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। इस अवसर पर स्टेचू ऑफ यूनिटी, केवड़िया (गुजरात) में हर साल एकता परेड का आयोजन होता है। इस वर्ष भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भव्य परेड आयोजित की जाएगी। परेड मार्ग को और विस्तृत किया गया है, ताकि आयोजन अधिक आकर्षक बने। जवान लगातार अभ्यास कर रहे हैं और प्रशासन पर्यटकों की सुविधा पर विशेष ध्यान दे रहा है। एकता दिवस के अवसर पर केवड़िया एक बार फिर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को साकार करेगा।