मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर की गैस सिलेण्डर सब्सिडी

Jul 27, 2023

जयपुर (राजस्थान): जुलाई 27, (ANI): जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना लाभार्थी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के दूसरे चरण में 36 लाख से अधिक लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे 155 करोड़ रूपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सभी जिलों के लाभार्थियों से संवाद भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये जनता का हक है कि सरकार जनकल्याणकारी योजनाएं चलाए। मुख्यमंत्री ने 2023.24 के बजट में इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के अंतर्गत 76 लाख उपभोक्ताओं को मात्र 500 रुपये में गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। उज्ज्वला योजना में चयनित परिवारों के साथ साथ बीपीएल श्रेणी के गैस कनेक्शनधारक परिवार इस योजना के पात्र हैं। राज्य में 1 अप्रेल, 2023 से यह योजना लागू की जा चुकी है। महंगाई राहत शिविरों में पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं को इसका लाभ दिया जा रहा है।