विकसित भारत-विकसित राजस्थान के रोडमैप पर हो रहा तेजी से कार्यः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Sep 01, 2025

दूदू (राजस्थान) , 01 सितंबर 2025, (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दूदू में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें स्कूल भवन और स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण और मरम्मत के कार्य शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत व विकसित राजस्थान के रोडमैप पर तेजी से कार्य हो रहा है] और राज्यवासी वोकल फॉर लोकल को प्रोत्साहन दें। राज्य सरकार सभी क्षेत्रों का समुचित विकास सुनिश्चित कर रही है। दूदू के लिए 271 करोड़ रुपये की लागत से विश्व बैंक द्वारा ईपीसी मोड के अंतर्गत स्वीकृत दूदू-सांभर-भाटीपुरा सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है। साथ ही] दौसा से कुचामन मार्ग] जो दूदू और सांभर से होकर गुजरता है] की मजबूती के लिए सरकार ने 32 करोड़ 66 लाख रुपये आवंटित किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार संकल्प पत्र में किए हर वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान उन्होंने आह्वान किया कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश के हर जरूरतमंद तक पहुंचाने में आमजन अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।