शातिर साइबर जालसाज को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
Aug 01, 2023
दिल्ली पुलिस ने बैंक में नौकरी दिलाने के बहाने लोगों से ठगी करने वाले साइबर जालसाज आशू वाजपेयी को गिरफ्तार किया है। ये भारत के अलग-अलग राज्यों में ठगी के 16 मामलों में शामिल रहा है। ये नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अपना निशाना बनाता था ताकि उन्हें झांसा देकर आसानी से पैसा कमाया जा सके। अपने कारनामों को अंजाम देने के लिए ये पहले नकली पहचान पत्र का इस्तेमाल कर सिम कार्ड खरीद लेता था। इसके बाद ये अपने नंबर को truecaller app पर बैंक के अधिकारी के रूप में सेव कर लेता था। उन्हीं फोन नंबर के जरिए राष्ट्रीयकृत बैंकों में नौकरी दिलाने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से संपर्क कर उनका online इंटरव्यू लेता था। जब लोग उसके झांसे में आ जाते थे तो ये उनसे मोटी रकम ऐंठ लिया करता था। इसका शिकार बनी ऐसी ही एक युवती ने अपने साथ 25000 रूपये की हुई ठगी की शिकायत सदर बाजार थाने में दर्ज कराई थी। इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी को कानपुर से धरदबोचा। पुलिस की आगे की छानबीन जारी है।