चाईनीज मांझे का इस्तेमाल करने पर होगी सजा: सुमन नलवा, पीआरओ, दिल्ली पुलिस

Jul 25, 2023

नई दिल्ली, 25 जुलाई (ANI): दिल्ली में पतंगबाजी में चाईनीच मांझे से हो रही दुर्घटनाओं के मद्देनज़र इसकी बिक्री पर पूरे तरीके से बैन लगा हुआ है। इसके खरीदने, बेचने और भंडारण पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है। दिल्ली पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया हुआ है। इसका इस्तेमाल करने वालों पर कडी कार्रवाही की जाएगी। जिसमें 5 लाख तक का जुर्माना और सजा दोनों का प्रावधान है। दिल्ली पुलिस ने अपील की है कि चाईनीज मांझे से संबंधित किसी के पास है कोई भी जानकारी है। तो 112 पर इसकी जानकारी दें।