मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया ‘इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना’ का शुभारम्भ

Aug 10, 2023

जयपुर (राजस्थान) , अगस्त 10 (ANI): राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना’ का शुभारम्भ किया है। इस अवसर पर जयपुर के बिड़ला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य भर में 400 से अधिक मोबाइल वितरण कैंप का उद्धाटन किया गया। इन कैंप में लाभार्थी अपनी पसंद के स्मार्टफोन चुन सकेंगे। लाभार्थियों को स्मार्टफोन व सिम के लिए 6800 रुपए डीबीटी के माध्यम से उनके ई-वॉलेट में जमा करा जाएंगे। इसके साथ साथ मुख्यमंत्री ने स्कूली छात्राओ को स्मार्टफोन प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने ‘डिजिटल सखी बुक’ भी इस दौरान लॉन्च की। इस योजना के पहले चरण के तहत में 40 लाख महिलाओं को फोन बांटे जाएंगे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री स्मार्टफोन योजना के लाभार्थियों से संवाद किया और उनसे सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन के रूप में बेटियों को तरक्की की चाबी मिली है। इससे उनकी तरक्की की राह आसान बनेगी। यह योजना छात्राओं, विधवा एवं एकल नारी को सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार की एक अनूठी पहल है। इससे प्रदेश की महिलाओं में जागरूकता बढ़ेगी और वे अपने परिवार की समृद्धि भागीदार बन सकेंगी। स्मार्टफोन की सहायता से दूर-दराज क्षेत्रों में पढ़ रही छात्राएं अपने परिवार से निरंतर सम्पर्क में रहने के साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई भी कर सकेंगी।