गांव-गरीब को सशक्त बना रहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ाः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Jul 09, 2025

बीकानेर (राजस्थान) , 09 जुलाई जून 2025, (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बीकानेर में श्रीडूंगरगढ़ के गुसांईसर बड़ा गांव में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल शिविर में पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जनकल्याण के लिए समर्पित है और पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा गांव-गरीब को सशक्त बना रहा है। इस पखवाड़े के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में किसान] युवा] महिला एवं मजदूर सहित सभी वर्गों को लाभान्वित किया जा रहा है। इन शिविरों में नामांतरण] बंटवारे] रास्ते के प्रकरण] पशु टीकाकरण] पानी टंकियों की सफाई] लीकेज मरम्मत] बिजली के झूलते तारों का दुरूस्तीकरण जैसे कई जरूरत के काम तत्परता से किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा भी उसी दिशा में सरकार द्वारा उठाया गया एक ठोस कदम है।