विकसित राजस्थान के लक्ष्य में युवाओं की भागीदारी अहमः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Jan 13, 2026
जयपुर, राजस्थान 13 जनवरी, 2026, (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर सार्वजनिक क्षेत्र में रूचि रखने वाले छात्रों से बजट पूर्व संवाद किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा राष्ट्र के कर्णधार हैं और विकसित राजस्थान के लक्ष्य में युवाओं की भागीदारी अहम है। उन्होंने कहा कि युवाओं की ऊर्जा और शक्ति से विकसित भारत व विकसित राजस्थान के सपने को साकार किया जा सकेगा। सरकार की प्राथमिकता है कि बजट युवा केन्द्रित बने, जिससे राज्य के विकास को गति मिले और मजबूत राजस्थान का निर्माण हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। प्रदेश में राइजिंग राजस्थान में हुए 35 लाख करोड़ के एमओयू में से 8 लाख करोड़ के एमओयू धरातल पर उतर चुके हैं। इसके लिए युवाओं के कौशल विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 3 लाख से अधिक युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। राज्य सरकार द्वारा करीब 2 लाख युवाओं को इंटर्नशिप] 65 आई स्टार्टअप लॉन्च पैड नेस्ट की स्थापना और 658 स्टार्टअप्स को सहायता प्रदान की गई है। युवाओं ने बीते 2 वर्षों में उनके हित में किए गए अनेक निर्णयों के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।