दिल्ली में हुआ राजस्थान की वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट स्कीम का शुभारंभ
Aug 21, 2023
नई दिल्ली जयपुर , अगस्त 21 (ANI): दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित राजस्थली एंपोरियम में राजस्थान स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट स्कीम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। राजस्थान की हस्तकला, दस्तकारी और हैंडलूम पूरे देश में बेजोड़ है। जेम स्टोन, लैदर प्रोडक्ट, सिलिका और सजावटी सामान की जितनी वैरायटी राजस्थान में मिलती हैं वो शायद ही कही और मिलती हों। जिस जिले में पारंपरिक रूप से जो भी महत्त्वपूर्ण चीज मिलती है या जो बनाई जाती है उसको इस एंपोरियम में उपलब्ध कराया गया है। ज़ाहिर है इस स्कीम से राज्य के हर जिले के पारंपरिक उद्योग को प्रोत्साहन बहुत प्रोत्साहन मिलेगा। इससे राज्य में पूंजी निवेश को बढ़ावा मिलेगा जिससे रोजगार के अवसरों में बढ़ोत्तरी होगी। राजस्थान सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट स्कीम के तहत ऐसे उत्पादों और सेक्टर्स को चुना जिनमे बढ़ोत्तरी की बेहतर संभावना है और जिन्हें बड़े प्लेटफॉर्म पर लाया जा सकता है।