लोहे से लेकर सोना तक राजस्थान की खानों में प्रचुर मात्रा में उपलब्धः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Jul 08, 2025

जयपुर (राजस्थान) , 08 जुलाई जून 2025, (एएनआई):मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में भारतीय खान ब्यूरो द्वारा आयोजित 7 एवं 5 स्टार रेटिंग वाली खदानों के सम्मान समारोह में शिरकत की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि लोहे से लेकर सोना तक राजस्थान की खानों में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है] और खनन क्षेत्र में राजस्थान अग्रणी बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान खनिजों का संग्रहालय है। प्रदेश में 57 प्रकार के धात्विक एवं अधात्विक खनिजों का दोहन किया जा रहा है। यहां उत्पादित खनिज देश के कुल खनिज उत्पादन मूल्य का 12 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रधान खनिज के खनन पट्टों की नीलामी में शतक लगा चुका है। देशभर में आवंटित प्रधान खनिज के 500 ब्लॉक्स में से राजस्थान ने 20 प्रतिशत से अधिक यानी 100 से अधिक ब्लॉक्स आवंटित करने का कीर्तिमान बनाया है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री और केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री द्वारा 7 एवं 5 स्टार रेटिंग वाली खदानों के प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया गया।