आपदा राहत टीम जलभराव वाले क्षेत्रों की करे सतत निगरानीः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Jul 31, 2025
जयपुर (राजस्थान) , 31 जुलाई 2025, (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर आपदा राहत प्रबंधन की बैठक बुलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बारिश के चलते अधिकारी अलर्ट रहें और आपदा राहत टीम जलभराव वाले क्षेत्रों की सतत निगरानी करे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नागरिक सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रशासन पूरी सक्रियता से काम करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ] सिविल डिफेंस और होमगार्ड के दल पर्याप्त संसाधनों के साथ सतर्क रहें और आमजन की आवाजाही को ऐसे स्थानों पर निषेध किया जाए। इसके साथ साथ उन्होंने प्रदेशवासियों से बारिश के मौसम में विशेष सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि भारी बारिश, आकाशीय बिजली एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए भी पूरी तरह सतर्क रहें। साथ ही] प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करें। किसी भी तरह की आपदा की स्थिति में तुरंत कंट्रोल रूम को जानकारी दें जिससे राहत कार्यों में तेजी आ सके।