ताबड़तोड़ तीन लूटपाट की वारदात को दिया था अंजाम, चढ़े दिल्ली पुलिस के हत्थे

Aug 08, 2023

नई दिल्ली :- दिल्ली पुलिस ने सागरपुर इलाके में हुई लूटपाट के तीन मामलों को सुलझाते हुए आरोपी अक्षय, सोनू और वैभव श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है। अक्षय पर 42 आपराधिक मामलें पहले से दर्ज हैं और ये पालम थाने का घोषित अपराधी है। वहीं वैभव भी 9 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। इन तीनों ने चाकू से गोदकर तीन बुजुर्गों से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए थे। पीड़ितों में से एक मोहनलाल छाबड़ा नाम के बुजुर्ग की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी। PCR call के जरिए मिली इस मामलें की जानकारी के बाद पुलिस तहकीकात में जुटी थी। छानबीन के दौरान पुलिस को ह्यूमन इंटेलिजेंस के जरिए सूचना मिली कि लूटपाट की वारदात में शामिल अक्षय पालम इलाके में मौजूद है। इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और इसे धरदबोचा। बाद में इसकी निशानदेही पर पुलिस ने सोनू को मंगलापुरी और वैभव को डाबरी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटा गया सामान और वारदात में इस्तेमाल चाकू और बाइक भी बरामद कर ली है।