पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर के बिगड़ते हालात पर क्या बोले सरदार शौकत अली कश्मीरी
Jan 02, 2026
स्विट्ज़रलैंड, 02 जनवरी 2026, एएनआईः - भले ही पूरी दुनिया के लिए नया साल आ गया हो, लेकिन पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए सबकुछ पुराना ही है। सात दहाईयां बीत जाने के बावजूद भी स्थानीय निवासी पाकिस्तान की गुलामी में दिन बिताने पर मजबूर हैं। जिन्हें पाकिस्तान और उसकी कट्ठपुतली हुकूमत की ओर से ना तो बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाई जाती हैं और ना ही किसी तरह के हक दिए गए हैं। ऐसे में, युनाईटेड कश्मीर पीपल्स नेशनल पार्टी के अध्यक्ष सरदार शौकत अली कश्मीरी ने पाकिस्तान के रचाए ड्रामे की असलियत को सबके सामने उजागर कर दिया।