गुजरात की गंगा स्वरूपा पेंशन योजना विधवाओं को दे रही है आर्थिक सुरक्षा

Apr 30, 2025

अहमदाबाद (गुजरात), April 30 (ANI): गुजरात सरकार की गंगा स्वरूपा आर्थिक सहायता योजना विधवा महिलाओं को आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर दे रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने ₹1,250 की सीधी बैंक सहायता दी जाती है। आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाया गया है और योजना का नाम ‘गंगा स्वरूपा’ रखकर लाभार्थियों को सम्मान दिया गया है। वर्ष 2025-26 के लिए इसका बजट बढ़ाकर ₹3,015 करोड़ कर दिया गया है। यह योजना सिर्फ आर्थिक मदद नहीं, बल्कि महिलाओं को आत्मसम्मान और सशक्तता की दिशा में आगे बढ़ाने की एक सशक्त पहल है।