सुशासन की मिसाल: गुजरात में ‘लखपति दीदी’ योजना से बदली महिलाओं की तक़दीर
Jan 02, 2026
राजकोट जिले के सजादियाली गाँव की श्रद्धा सोरठिया सरकारी योजनाओं से बदली ज़िंदगी की सशक्त मिसाल हैं। स्वयं सहायता समूह से जुड़ी श्रद्धा केंद्र सरकार की लखपति दीदी योजना और गुजरात सरकार की ड्रोन दीदी पहल से अपने क्षेत्र की पहली महिला ड्रोन विशेषज्ञ बनीं। महज़ डेढ़ साल में उन्होंने ड्रोन आधारित कृषि सेवाओं से 12–13 लाख रुपये का कार्य किया और अब 10 लाख रुपये से अधिक की वार्षिक आय अर्जित कर रही हैं। श्रद्धा ने 3,000 एकड़ से अधिक खेतों में कीटनाशक और पोषक तत्वों का छिड़काव किया। गुजरात में इन योजनाओं से दिसंबर 2025 तक 5.96 लाख महिलाएँ एक लाख रुपये से अधिक आय अर्जित कर चुकी हैं। प्रशिक्षण और विविध अवसरों के साथ ग्रामीण महिलाएँ आत्मनिर्भर बन रही हैं।