प्रवासी राजस्थानी दिवस पर निवेश की संभावनाओं से प्रवासी राजस्थानी होंगे रूबरूः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Nov 20, 2025

जयपुर] राजस्थान 20 नवम्बर, 2025, (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रवासी राजस्थानी दिवस की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी राजस्थानी दिवस पर निवेश की संभावनाओं से प्रवासी राजस्थानी रूबरू होंगे। उन्होंने कहा कि प्रवासी राजस्थानी दिवस केवल एक आयोजन नहीं] बल्कि विकसित राजस्थान की यात्रा में हमारे प्रवासी समुदाय के योगदान का एक विस्तृत रोडमैप भी है। उन्होंने कहा कि प्रवासी राजस्थानी दिवस कार्यक्रम में शिक्षा] स्वास्थ्य] उद्योग] पर्यटन और जल जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर आयोजित होने वाले सेक्टोरल सत्रों में प्रदेश के उभरते औद्योगिक परिदृश्य और निवेश की संभावनाओं पर गहन मंथन किया जाएगा। सरकार का उद्देश्य है कि इन सत्रों के माध्यम से हर प्रवासी राजस्थानी अपने प्रदेश से जुड़ाव महसूस करें। साथ ही मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रवासी राजस्थानी दिवस का भव्य आयोजन किया जाए और उसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।