राजस्थान को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्धः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Dec 15, 2025

जयपुर] राजस्थान 15 दिसंबर, 2025, (एएनआई):मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर स्थित जल महल की पाल पर आयोजित राज्य स्तरीय स्वच्छता जागरूकता और श्रमदान कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता योद्धाओं को पीपीई किट और चयनित लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि योजना के चेक प्रदान किए। साथ ही उन्होंने रोड स्वीपिंग मशीन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसी क्रंम में उन्होंने इंप्लिमेंटेशन प्लान फॉर सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री सिटीज पुस्तिका का विमोचन भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और स्वच्छता योद्धाओं का सम्मान करें। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने श्रमदान और पौधारोपण कर स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने झाडू लगाई, कचरा संग्रहित किया और उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई और स्वच्छता के कर्तव्य पट्ट पर हस्ताक्षर किए।