कालिदास ग्रुप ने थिएटर को बढ़ावा देने के लिए कश्मीरी युवाओं के लिए आयोजित की थिएटर वर्कशॉप
Aug 21, 2023
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 निरस्त करने के बाद से कश्मीर में बदलाव साफ दिखायी देने लगा है। जीवन का स्तर ऊपर ले जाने के लिए कश्मीर के युवा न सिर्फ पढ़ाई बल्कि देश में होने वाले अन्य गतिविधियों से भी स्वेच्छा से जुड़ रहे हैं. युवाओं में नया सीखने की चाह का संज्ञान कश्मीर प्रशासन को भी है. इसी के मद्देनज़र जम्मू और कश्मीर कला संस्कृति और भाषा अकादमी ने कालिदास थिएटर और गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज हैदरपोरा श्रीनगर के सहयोग से गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज हैदरपोरा श्रीनगर में कॉलेज के छात्रों के लिए 15 दिवसीय थिएटर कार्यशाला का आयोजन किया है। 15 दिवसीय इस कार्यशाला में कॉलेज के सभी छात्र बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. कालिदास समूह द्वारा आयोजित ये कार्यशाला छात्रों की हिचकिचाहट दूर करने के साथ ही उनके अंदर छुपी कलात्मक प्रतिभा को बाहर लाने में भी मदद कर रही है. इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को उनके रचनात्मक और नाटकीय पक्ष के साथ संपर्क में रखना है. प्रसिद्ध भारतीय थिएटर अभिनेता और निर्देशक एम. के. रैना गहन और इंटरैक्टिव थिएटर कार्यशाला के ज़रिये छात्रों को थिएटर की बारीकियां और तकनीकें सिखा रहे हैं. ऐसी कार्यशालाओं के माध्यम से कला, संस्कृति और भाषा अकादमी का प्रयास शिक्षा और सीखने को कक्षाओं से परे ले जाना है।