गुजरात में राष्ट्रसेवा का नया केंद्र—नवली में एनसीसी लीडरशिप एकेडमी की शुरुआत

Jul 24, 2025

गुजरात सरकार ने आनंद ज़िले के नवली गांव में राज्य की चौथी एनसीसी लीडरशिप एकेडमी की शुरुआत की है, जिसका उद्घाटन 25 जुलाई को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल करेंगे। इस एकेडमी का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी के गुण विकसित करना है। 15 एकड़ में फैली इस एकेडमी को दो चरणों में विकसित किया जा रहा है। पहले चरण में ₹5 करोड़ की लागत से 200 कैडेट्स के लिए रॉक क्लाइम्बिंग, फायरिंग रेंज, क्लासरूम और ड्रिल ग्राउंड जैसी आधुनिक सुविधाएं तैयार की गई हैं। दूसरे चरण में ₹25 करोड़ की लागत से इसकी क्षमता 600 कैडेट्स तक बढ़ाई जाएगी। यह एकेडमी गुजरात में एनसीसी प्रशिक्षण को नई ऊंचाई देगी।