जब Alia को छोड़ अपनी बीवी Deepika Padukone के पास दौड़े Ranveer Singh, Video हुआ Viral
Jul 21, 2023
इन दिनों रणवीर (Ranveer Singh) और आलिया (Alia Bhatt) की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) के चर्चे हर तरफ हैं. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री कमाल लग रही है। वहीं अब स्टेज पर जब ये कपल आया तो हर कोई इन्हें बस निहारता रह गया। यहां भी दोनों कमाल लग रहे थे। बता दें कि ये रेम्प वॉक (Ramp Walk) दोनों स्टार्स ने मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के लिए किया था। Ranveer Singh ने फैशन शो में रॉयल एंट्री की। वह सफेद शेरवानी के साथ चमकदार फ्लोरल प्रिंटेड जैकेट में बेहद हैंडसम लग रहे थे। रैंप पर चलते समय रणवीर बीच में रुक गए और अपनी पत्नी Deepika Padukone के पास जाकर उन्हें किस कर दिया। एक्टर ने दीपिका के पास बैठी अपनी मां के पैर छूकर भी उनका आशीर्वाद लिया। करण जौहर भी मनीष मल्होत्रा के फैशन शो का लुत्फ उठाते नजर आए। इन पलों को सोशल मीडिया पर फैन्स का खूब प्यार मिल रहा है। जैसे ही रणवीर का अपनी पत्नी दीपिका को किस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ तो फैंस ने खूब कमेंटस किए। वहीं आलिया भट्ट भी इस इवेंट में काफी खूबसूरत दिख रही थीं। आलिया भट्ट सिल्वर रंग का लहंगा पहनकर स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं। मनीष मल्होत्रा के शो में एक्ट्रेस को उनके स्टनिंग लुक के लिए काफी तारीफें मिलीं। इस बीच, आलिया और रणवीर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है।