Amritsar: Attari–Wagah border पर हुआ Pakistan Hockey Team का स्वागत, दिया ये संदेश
Aug 01, 2023
एशिया हॉकी फेडरेशन की ओर से इस महीने भारत में 2023 एशियन चैंपियनशिप्स ट्रॉफी (Asian Championships Trophy) का आयोजन किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी चेन्नई (Chennai) करेगा. इसमें भाग लेने के लिए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की हॉकी टीम (Pakistan Hockey Team) भारत की धरती पर कदम रख चुकी है. अटारी-वाघा बॉर्डर (Attari–Wagah border) पर उनका स्वागत किया गया.