Ayodhya: Ram Mandir के प्रथम तल का निर्माण कार्य हुआ पूरा, श्रद्धालु दिखे उत्साहित
Jul 23, 2023
अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. वहीं द्वितीय तल का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो गया है. मंदिर के गर्भगृह और दीवारों पर देवी-देवताओं के प्रतिमाओं की खूबसूरत नक्काशी की जा रही है. नवंबर 2023 तक यह सारे कार्य पूरे हो जाने की उम्मीद है. जिसके बाद जनवरी 2024 में भगवान रामलला (Ram Lala) को दिव्य भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा करके विराजमान किया जाएगा. श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्यशाला में पत्थरों की धुलाई, सफाई, रगड़ाई, घिसाई का कार्य कुशल कारीगरों द्वारा किया जा रहा है.