Balasore Train Accident के बाद स्कूल में रखे गये थे शव, बोले- ‘‘आस-पास से कोई नहीं निकलता’’

Jun 09, 2023

ये एक टीचर (Teacher) हैं और इनके पीछे का बैकग्राउंड ध्यान से देखिए शायद आपको कुछ याद नहीं आया होगा तो बता दें कि ये वही स्कूल (Balasore School) है जहां 2 जून को ओडिशा रेल हादसे (Odisha Train Accident) में मरने वालों के शव रखे गये थे। कुछ दिनों के लिए स्कूल को शव रखने के लिये इस्तेमाल किया गया था। लेकिन अब स्कूल से सभी शव हटा दिये गये हैं पर माहौल अभी भी डरावना बना हुआ है।