पाकिस्तान और ईरान में बलूचों पर अत्याचारों के खिलाफ लंदन BASC ने उठाई की आवाज़
Aug 03, 2025
दिल्ली 2 अगस्त 2025 एएनआई: 30 जुलाई 2025 को, बलूच एडवोकेसी एंड स्टडीज़ सेंटर (BASC) ने SOAS ईरानी सोसाइटी के सहयोग से लंदन विश्वविद्यालय के थिएटर में एक सम्मेलन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में ईरान और पाकिस्तान द्वारा जबरन कब्ज़ा किए गए बलूचिस्तान में बलूच समुदाय पर हो रहे अत्याचारों और लगातार मानवाधिकार उल्लंघनों पर विस्तार से चर्चा की गई। सम्मेलन में BASC के महासचिव कंबर मलिक बलूच ने बलूचिस्तान में हो रही न्यायेतर हत्याओं और इन घटनाओं के महिलाओं व बच्चों पर पड़ने वाले असमान और गंभीर प्रभावों को विशेष रूप से रेखांकित किया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इन मुद्दों पर संजीदगी से ध्यान देने और हस्तक्षेप करने की अपील की।