राज्य सरकार अन्नदाता को बना रही ऊर्जादाताः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Aug 12, 2025
झुंझुनूं (राजस्थान) , 12 अगस्त 2025, (एएनआई): राजस्थान के झुंझुनूं में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल बीमा क्लेम भुगतान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शामिल हुए। इस दौरान केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री और मुख्यमंत्री ने रबी सीजन 2024-25 एवं खरीफ सीजन 2024 की बीमा दावा राशि की पहली किश्त डीबीटी के माध्यम से किसानों के खातों में हस्तांतरित की। साथ ही विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को चैक भी प्रदान किए किए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत देशभर में 34 लाख 48 हजार से अधिक किसानों को लाभान्वित किया गया। जिसमें राजस्थान के 9 लाख 70 हजार से अधिक किसान भी शामिल हैं] जिन्हें 1426 करोड़ रुपये से अधिक के क्लेम का भुगतान किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषक कल्याण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है और राज्य सरकार अन्नदाता को ऊर्जादाता बना रही है।