गुजरात को मिला ग्लोबल सम्मान: रामसर लिस्ट में शामिल हुआ 'छारी-ढंढ

Jan 31, 2026

कच्छ, गुजरात (31 जनवरी 2026): पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण की दिशा में गुजरात ने आज एक और ऐतिहासिक मील का पत्थर पार किया है। कच्छ ज़िले में स्थित छारी-ढंढ पक्षी अभयारण्य को प्रतिष्ठित 'रामसर साइट्स' की सूची में शामिल कर लिया गया है।