खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन से राजस्थानी मेजबानी बने मिसालः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Oct 30, 2025

जयपुर] राजस्थान 30 अक्टूबर, 2025, (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की तैयारियों के मद्देनजर समीक्षा बैठक बुलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन से राजस्थानी मेजबानी मिसाल बने। राजस्थान में पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन होने जा रहा है। 24 नवम्बर से आयोजित होने वाले इन खेलों में लगभग 24 खेल स्पर्धाएं आयोजित होंगी जिनमें देशभर के खिलाडी हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि सभी संभागीय मुख्यालयों पर खेल आयोजन स्थल और आवास स्थलों पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था व आयोजन के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए स्वायत्त शासन विभाग के अधिकारियों को स्टेडियम और आवास पर साफ सफाई संबंधित कार्य और शहर के सौंदर्यकरण के संबंध में स्पष्ट दिशा निर्देश भी दिए।