गुजरात का भेखड़िया गाँव: आदिवासी क्षेत्र में तेज़ और टिकाऊ विकास की मिसाल
Nov 14, 2025
आज देश आदिवासी नायक बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मना रहा है, और गुजरात के छोटा सा गाँव भेखड़िया उनकी सोच को साकार करता नजर आता है। कवांट तालुका का यह आदिवासी क्षेत्र सरकारी योजनाओं और गाँव वालों की सक्रिय भागीदारी से तेजी से बदल रहा है। स्वास्थ्य, शिक्षा, खेती और बुनियादी सुविधाओं में सुधार ने लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाया है। प्राथमिक स्कूल में स्मार्ट क्लास से पढ़ाई रोचक हुई है, और प्रधानमंत्री आवास योजना ने कई परिवारों का सपना साकार किया। PM किसान सम्मान निधि ने खेती को स्थिर और लाभदायक बनाया। पानी, सड़कें और रोज़गार जैसी सुविधाओं ने गाँव की जीवनशैली सुधारी है। भेखड़िया अब आदिवासी विकास का मॉडल बन चुका है, जो गर्व और आत्मनिर्भरता की कहानी बयां करता है।