Bhopal: समरधा में बनेगा भोज-नर्मदा द्वार, CM Mohan Yadav ने किया भूमिपूजन
May 18, 2025
भोपाल(मध्य प्रदेश), 18 मई, 2025, एएनआई: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित समरधा में "भोज-नर्मदा द्वार" बनाया जाएगा, जिसके लिए आज नर्मदापुरम मार्ग, समरधा क्षेत्र में भूमि-पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर इसका शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री मोहन यादव कार्यक्रम में काफी उत्साहित नजर आए. बता दें, भोपाल में महापुरषों के नाम से द्वार बनाए जाएंगे. इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय नजर आया और नर्मदा मैया के जयकारे गूंजते रहे.