Bhopal: CM मोहन यादन ने प्रदेशवासियों को दी सौगात, पहले Virtual Museum का किया उद्घाटन
May 18, 2025
भोपाल(मध्य प्रदेश), 18 मई, 2025, एएनआई: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को एक बड़ी सौगात दी है. उन्होंने मध्य प्रदेश के पहले वर्चुअल म्यूजियम का उद्घाटन किया है. उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने म्यूजियम का भ्रमण किया और म्यूजियम में रखी गई प्रदर्शनी को देखा. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वर्चुअल रियलिटी यानि वीआर का आनंद लेते हुए भी नजर आए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने रेत पर ड्राइंग भी बनाई, मध्य प्रदेश के पहले वर्चुअल म्यूजियम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को एक फिल्म भी दिखाई गई. यह वर्चुअल म्यूजियम आधुनिक तकनीक से लैस है, जिससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.